नींबू कभी नही होंगे खराब लंबे समय तक स्टोर करने के ये अनोखे तरीके अपनाएं । Boldsky

2021-03-24 1

Vitamin C present in lemons is good for health, which helps in strengthening immunity as well as weight loss. Hence, lemon is a part of the diet routine of most women. Due to this greed, more and more women buy it in large quantities so that they can store it. But lemons begin to deteriorate and dry out within a few days. Even his skin starts to turn black.

नींबू में मौजूद विटामिन सी हेल्थ के लिए बहुत अच्‍छा होता है, जो इम्‍यूनिटी को मजबूत बनाने के साथ-साथ वेट लॉस में भी मदद करता है। इसलिए नींबू ज्‍यादातर महिलाओं की डाइट रूटीन का हिस्‍सा है। इसी लालच के कारण ज्‍यादातर महिलाएं इसे ज्‍यादा मात्रा में खरीद कर ले आती हैं, ताकि वह इसे स्‍टोर कर सकें। लेकिन नींबू कुछ ही दिनों में खराब और सूखने लगते हैं। यहां तक कि उसका छिलका भी काला पड़ने लगता है।

#LemonHacks

Free Traffic Exchange