शाजापुर। जिले के अवंतिपुर बड़ोदिया थाना क्षेत्र के ग्राम ढाबलाघोसी निवासी एक बालक की जहरीले जीव के काटने से मृत्यु हो गई। परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार रोहित मीना उम्र 15 साल निवासी डाबलाघोसी की जहरीले जीव के काटने से मृत्यु हुई है। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।