शाजापुर। जिले के मोहन बड़ोदिया थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ पकड़ा है। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिट्टी मशीन के पास ग्राम कदुला जोड़ नलखेड़ा रोड से सज्जन सिंह राजपूत उम्र 40 साल निवासी कडुला को 18 क्वार्टर देसी शराब के साथ पकड़ा गया है। शराब की कीमत करीब 1300 रुपए है। शराब जप्त कर मामले में जांच की जा रही है।