शाजापुर। जिले के लालघाटी थाना क्षेत्र में फोरलेन पर सेंट्रल स्कूल के पास बुधवार सुबह करीब 11:00 बजे अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी लगने पर लालघाटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डायल हंड्रेड एफआरबी भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, मृतकों की शिनाख्त का प्रयास भी पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं लगी है कि मृतकों को किस वाहन ने टक्कर मारी और हादसा कैसे हुआ।