एसडीएम को ज्ञापन देकर बीएलओ और गलत नाम जुड़वाने वालों की शिकायत

2021-03-24 15

शाजापुर। मोहन बड़ोदिया की ग्राम पंचायत आनंद खेड़ी निवासी आत्माराम मालवीय ने एसडीएम के नाम ज्ञापन देकर बीएलओ और गलत नाम जुड़वाने वालों की शिकायत की है। ग्राम पंचायत आनंदीखेड़ी जो की नई बनी है। पूर्व में यह ग्राम सारसी पंचायत विकासखंड के अंतर्गत थी। अशोक पाटीदार पिता नारायण निवासी ग्राम मताना इनका पूरा परिवार ग्राम मताना में निवास करता है। विधानसभा की मतदाता सूची में इनका नाम मताना में है। इसी प्रकार रेखा बाई पति विनोद कुमार सेन निवासी मो. बड़ोदिया है। इसका भी पूरा परिवार मो. बड़ोदिया में रहता है एवं विधानसभा की मतदाता सूची में नाम मो. बड़ोदिया में है। इन दोनों द्वारा बीएलओ से मिलकर फर्जी तरीके से ग्राम पंचायत आनंदीखेड़ी में मतदात सूची में नाम जुड़वाया गया है जो की यह अवैध है । दोनों नामों को ग्राम पंचायत आनंदीखेड़ी की मतदाता सूची से नाम हटाने का आदेश करें एवं बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई करें।

Videos similaires