41 चयनित मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भोपाल रवानगी दी

2021-03-24 9

शुजालपुर। मोतियाबिंद के चयनित रोगियों के मुफ्त ऑपरेशन हेतु रोगियों के दल को वाहन से भोपाल रवानगी दी गई। अकोदिया व शुजालपुर प्राथमिक नेत्र जांच केंद्र पर चयनित हुए 41 मोतियाबिंद रोगियों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए बस द्वारा मंगलवार दोपहर 1 बजे रवानगी दी गई। शुजालपुर प्राथमिक नेत्र जांच केंद्र के प्रभारी खुशीराम आचार्य सहित स्थानीय स्टाफ मौजूद रहा। रोगियों का ऑपरेशन, आवास व आवागमन व्यवस्था संत हिरदाराम सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय द्वारा निशुल्क रखी गई।

Videos similaires