शुजालपुर। शासकीय जेएनएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय व सिटी के युवराज क्लब परिसर में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 153 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। सुबह 9.30 बजे कालेज के नवीन भवन परिसर में शिविर का प्रारम्भ विधायक व स्कूल शिक्षा मंत्री स्वंत्र प्रभार इंदरसिंह परमार के मुख्य आतिथ्य, एसडीएम प्रकाश कस्बे, जिला संगठक डॉ. मो.यासीन अंसारी के विशेष आतिथ्य व महाविद्यालयीन प्रभारी प्राचार्य डॉ. बीके त्यागी की अध्यक्षता में हुआ। आयोजन मे डॉ शिखा ठाकुर, डॉ भारती मीणा, सहायक स्टाफ शिवाली मनवारे, शकुन भारती, रमेश खनडेल, पंकज बैरागी ने रक्तदान कराया। काउंसलर जया माहेश्वरी ने रक्तदान की भ्रान्तिया दूर कर रक्तदान के लिए प्रेरित किया। एनएसएस के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी नेमीचंद सांखला, रेडक्रोस अधिकारी डॉ. राजरानी खुराना, एनसीसी यूनिट अधिकारी रवि राठौर, एनएसएस अधिकारी सुनील कुमार मित्तल, विधि विभागद्यक्ष डॉ.ऋतु त्रिवेदी, स्पोर्ट्स विभाग अधिकारी डॉ. आनंद कुमार अजनोंदिया, खेल अधिकारी सखाराम यादव भी सक्रिय रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ऋतु त्रिवेदी ने किया व आभार प्रो. नेमीचंद सांखला ने माना।