शुजालपुर। मेरा मास्क- मेरी सुरक्षा अभियान के तहत सुबह 11 बजे महाकाली मंदिर चौराहे पर सायरन बजते ही स्कूल शिक्षा मंत्री सहित अन्य लोगों के कदम बीच सड़क पर ही थम गए और कोरोना गाइडलाइन के पालन का संदेश देने के साथ मास्क वितरण का कार्यक्रम हुआ। समूचे प्रदेश में मुख्यमंत्री के आह्वान पर 11 बजे व शाम 7 बजे सायरन बजाकर आमजन से मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा अभियान में सहभागी बन कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया गया। बड़ा बाजार, छोटा बाजार, सब्जी मंडी, पालिका बाजार इलाके में स्कूल शिक्षा मंत्री ने खुद अपने हाथों से बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क वितरित कर कोरोना बचाव के लिए नियमित उपयोग की अपील की। एसडीएम प्रकाश कस्बे, नगर पालिका सीएमओ निगहत सुल्ताना, तहसीलदार राकेश खजूरिया व अन्य अधिकारियों के साथ स्कूल शिक्षा मंत्री व शुजालपुर विधायक परमार ने दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के गोले बनवाकर नियमों का पालन व्यापारियों से कराने की अपील की। इस दौरान उनके साथ विजय बैस, अभिषेक सक्सेना, अशोक नायक, संजय शैलकुमार शर्मा, भगवान् सिंह यादव, अमूल अग्रवाल व अन्य उपस्थित रहे।