शाजापुर। सरकार को गेहूं बेचने पर किसानों को 1975 रुपये क्विंटल की दर से दाम दिए जाएंगे जबकि पिछले साल 1925 ररुपये क्विंटल के दाम दिए गए थे। इसी प्रकार चना पिछले साल 4875 ररुपये क्विंटल तथा मसूर 4800 ररुपये क्विंटल की दर से खरीदी गई थी जबकि इस बार चना व मसूर के दाम 5100 ररुपये क्विंटल दिए जाएंगे। वहीं सरसों उपज पिछले साल 4425 रुपये क्विंटल की दर से खरीदी गई थी। इस बार किसानों को सरसों के 4650 रुपये क्विंटल मिलेंगे।