शाजापुर। सलसलाई मे 23 मार्च शहीद दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत कडवाला में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ इस अवसर पर तहसीलदार अजय अहिरवाल ,भाजपा भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव एवं ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता एच एस कदम सरपंच नंदलाल पाटीदार द्वारा तीनों शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव जी के चित्र पर माल्यार्पण कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया जहां इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच जसवंत सिंह राजपूत सरपंच रामचंद्र पटोलिया अजमल सिंह मीना कुंजीलाल धनगर दिनेश पटवारी बाला प्रसाद गुर्जर नरेंद्र मकवाना मोदीपुर संदीप पटेल प्रेमलता राठौर आशा कार्यकर्ता माया पुरुलिया दिनेश कोरिया ए एन एम श्रीमती रुबीना खान ए न एम dr मदन लाल दसवंती sho भारती यादव,सृष्टि कुशवाह drराजेंद्र वर्मा रेड क्रॉस सोसाइटी राजगढ़ की टीम द्वारा रक्तदान प्रारंभ करवाया जो दोपहर 72यूनिट रक्तदान किया इस अवसर पर ग्रामीण जन एवं स्कूल स्टाफ और गांव की महिलाओं आस-पास के गांव द्वारा उपस्थित रहे एवं सभी ग्रामीण जनों का सहयोग प्राप्त हुआ