शाजापुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शाजापुर कार्यालय में पदस्थ जिला स्वास्थ्य अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव होने पर यहां का स्टाफ 3 दिन के लिए होम आइसोलेट किया गया है। सीएमएचओ डॉक्टर राजू निदारिया ने बताया कि जिला स्वास्थ्य अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आने पर सतर्कता बरतते हुए वह खुद और स्टाफ को 3 दिन के लिए होम आइसोलेट किया है। हालांकि इस दौरान भी कम संख्या में अधिकारी कर्मचारी कार्यालय में जरूरी कार्यों के लिए उपलब्ध रहेंगे।