प्राइवेट नर्सिंग होम के गुर्गों ने खुलेआम एम्बुलेंस हेल्पडेस्क के कर्मचारी के साथ सीएचसी में की मारपीट

2021-03-23 6

लखीमपुर खीरी:प्राइवेट नर्सिंग होम के गुर्गों ने खुलेआम एम्बुलेंस हेल्पडेस्क के कर्मचारी के साथ सीएचसी में की मारपीट,घण्टो सेवाएं बाधित रहने के बाद मामला पँहुचा थाने।मितौली सीएचसी क्ष्रेत्र में ब्रह्द स्तर पर मानक विहीन नर्सिंग होमो का संचालन हो रहा है।जिसका मुख्य कारण सीएचसी पर तैनात स्टाफ और डॉक्टरों से मिल रही छूट है। आये दिन नर्सिंग होम के गुर्गे अस्पताल परिसर में अपना डेरा जमाए रहते है। किसी भी डिलीवरी केस को साठ गाँठ कर रिफर करवाना। आशाओं से मिलकर मरीजों के नर्सिंग होम ले जाने पर मोटा कमीशन देकर भोले भाले मरीजो की जेबे काटना, किसी के विरोध करने पर मारपीट कर धमकाना आम बात हो गयी है। इसी क्रम में मंगलवार दोपहर सी एच सी पर तैनात एम्बुलेंस हेल्प डेस्क कर्मचारी शुभम चौधरी से मितौली के एक नर्सिंग होम के कर्मचारियों ने मारपीट की और जानमाल की धमकी देते हुए फरार हो गए। थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र में शुभम ने आरोप लगाते हुए बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे प्राइवेट अस्पताल से चार पांच लोग सीएचसी पर आ धमके। तो उसने उन लोगों की फोटो अपने मोबाइल में खींच ली।

Videos similaires