खाटूश्यामजी मेला: अब अब हर समय नहीं होंगे बाबा श्याम के दर्शन
2021-03-23
292
सीकर/ खाटूश्यामजी. खाटूश्यामजी के फाल्गुनी मेले में दिन- रात श्रद्धालुओं को दर्शन देने वाले बाबा श्याम अब रात को अपने भक्तों से दूर रहेंगे। कोरोना की गाइडलाइन की वजह से श्याम मंदिर सुबह आठ से रात दस बजे तक ही खुलेगा।