West Bengal Assembly Elections: बंगाल की राजनीति (West Bengal Politics) में फिल्मी सितारों (Film Stars) का ग्लैमर (Glamor) डाल कर पांच साल पहले ममता बनर्जी (Mamata Banaerjee) की अगुवाई में टीएमसी (TMC) ने जीत का जो सुपरहिट फॉर्मूला तैयार किया था, अब पीएम मोदी (PM Modi) और अमित शाह (Amit Shah) की अगुवाई में बीजेपी (BJP) ने भी उसी का इस्तेमाल करते हुए अपना चुनावी नुस्खा बना लिया है। तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) की नुसरत जहां (Nusrat Jahan), मिमि चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) और शताब्दी रॉय (Shatabdi Roy) के सामने अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo), रूपा गांगुली (Rupa Ganguly) और सरबंती चटर्जी (Srabanti Chatterjee) जैसे लोकप्रिय चेहरे भगवा ब्रिगेड (saffron brigade) की कमान संभाले हुए हैं। जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में हम आपको इसी बंगाली राजनीति ने ग्लैमर के इसी फ्यूजन से रूबरू कराने जा रहे हैं।