शाजापुर। कोरोना संक्रमण को लेकर मंगलवार का दिन जिले को राहत देने वाला रहा। इस दिन जिले भर में कोरोना के 9 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। अब जिले में 72 मरीज सक्रिय हैं। इनमें से अधिकांश मरीज शाजापुर जिले में उपचार करा रहे हैं। जबकि कुछ मरीज दूसरे जिलों में रहकर उपचार ले रहे हैं। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार को 9 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं जबकि इस दिन सामने आए नए मरीजों का उपचार शुरू कर दिया गया।