आईपीएल 2021 के लिए बिगुल बज गया है जिसके लिए धीरे धीरे सभी टीम अपना कैंप लगा रही है. अब मुंबई इंडियंस भी अपना कैंप लगाने वाली है. रिपोर्ट्स के अनुसार अब मुंबई इंडियंस अपना कैंप अगले हफ्ते चेन्नई में लगाने वाली है. मुंबई इंडियंस इस वक्त अपने खिलाड़ियों का इंतजार कर रही है जिसके बाद सभी को एक साथ बायो सिक्योर बबल में रखा जा सके और फिर चेन्नई में कैंप को शिफ्ट किया जाएगा. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का पहला मैच चेन्नई में होने वाला है. मुंबई इंडियंस का मैच विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होने वाला है.