18 साल में बनकर तैयार हुआ दुनिया का सबसे बड़ा बांध, खर्च हुए ढाई लाख करोड़ रुपये, जानें इसकी खासियत

2021-03-23 0

दुनिया का सबसे बड़ा बांध चीन में है, जिसका नाम 'थ्री गॉर्जिज डैम' है। ये डैम 2.3 किलोमीटर लंबा, 115 मीटर चौड़ा और 185 मीटर ऊंचा है। यह बांध चीन के हुबेई प्रांत में यांग्जी नदी पर बना हुआ है, जो 6000 किलोमीटर लंबी है। इस विशालकाय बांध को बनाने में ढाई लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आई है। वहीं इसे बनाने में 18 साल का समय लगा है। इसके निर्माण का काम साल 1994 में शुरू हुआ था और 2012 में यह बनकर तैयार हो गया था।
#थ्री_गॉर्जिज_डैम #China #Longestdam

Videos similaires