Every year, World Meteorological Day is celebrated to commemorate the establishment of the World Meteorological Organization (WMO). It will be globally marked on March 23, 2021. The day highlights the importance of the behaviour of Earth’s atmosphere.
हर साल 23 मार्च को विश्व मौसम विज्ञान दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के प्रति लोगों को जागरूक करना है. इस दिन को विश्व मौसम संगठन और संयुक्त राष्ट्र द्वारा भी मनाया जा रहा है। 23 मार्च को इसलिए चुना गया है क्योंकि 1950 में इस दिन विश्व मौसम संगठन की स्थापना हुई थी। ये दिन समाज की सुरक्षा और कल्याण के लिए राष्ट्रीय मौसम विज्ञान और जल विज्ञान सेवाओं द्वारा किए जा रहे प्रयासों को भी दर्शाता है।
#WorldMeteorologicalDay #climatechange #earth