जिले के इंदरगढ़ कस्बा के पटेल नगर तिराहा पर स्थित शराब ठेका बंद कराए जाने की मांग को लेकर महिलाओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. बाद में महिलाओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा. कहा कि पटेल नगर तिराहा पर शराब ठेका होने की वजह से महिलाओं को खासी परेशानी का समाना करना पड़ता है. लोग शराब के नशे में महिलाओं के साथ अभद्रता करते है. मांग पूरी न होने पर सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
बताते चले की अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की प्रदेश उपाध्यक्ष धनदेवी कनौजिया की अगुवाई में दर्जनों महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची. महिलाओं ने इंदरगढ़ कस्बा के पटेल नगर तिराहा पर स्थित शराब ठेका बंद कराए जाने की मांग को लेकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. डीएम राकेश कुमार मिश्रा को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि तिराहा पर ठेका होने की वजह से सबसे ज्यादा महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है. शाम छह बजे से लेकर रात 11 बजे के दौरान गुजरने वाली महिलाओं के साथ शराबी गाली गलौज कर अभद्रता करते है. साथ आसपास बने घरों के देर रात दरवाजा खटखटाते है. छात्राओं के साथ भी शराबी छेड़छाड़ करते है. आरोप लगाया है कि जब शराबियों की शिकायत इंदरगढ़ पुलिस से की तो आबकारी विभाग का मामला कहकर पल्ला झाड़ लिया. महिलाओं ने शराब ठेका बंद न होने पर सड़कों पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी दी है