As Holi is around the corner, Uttar Pradesh’s Mathura is all set to host tourists from across the world. People on March 22 celebrated ‘Laddu Mar Holi’ here with full fervor and lots of colors. Swarm of people gathered in Barsana town to enjoy splash of colours Laddu Mar Holi is celebrated a day before Lath Mar Holi in Barsana town in Mathura.
देश दुनिया में लड्डू को भोग और शगुन के तौर पर रखा जाता है या फिर लड्डू खुशी के मौके पर बांटे जाने की परंपरा है। वहीं श्रीजी के धाम बरसाना में लठमार होली से ठीक एक दिन पहले भक्तों पर अबीर-गुलाल की तरह लड्डू होली खेली जाती है। ये विश्व प्रसिद्ध लठमार होली से पहले मिठास घोलती हैं। सोमवार को लड्डू होली खेली गई. इसका आयोजन मुख्य रूप से राधारानी के बरसाना में होता है.
#Uttarpradesh #Mathura #Holi #LadduMarHoli #Barsana #LathMarHoli