शाजापुर जिले में 44 गौशालाएं बनाई गई-राज्यमंत्री इंदरसिंह

2021-03-23 3

शाजापुर। राज्य सरकार ने गौवंश के लिए गौशालाएं बनायी। शाजापुर जिले में 44 गौशालाएं बनाई गई थी। इन गौशालाओं से रोजगार सृजन का भी कार्य किया जा रहा है। सरकार ने गौ-मूत्र से बने फिनाइल को सरकारी कार्यालयों में उपयोग के लिए निर्देशित भी किया गया है। सरकार बिना भेदभाव के सबके विकास के लिए कार्य कर रही है।

Videos similaires