भोपाल सब्जी मंडी में प्याज की हुई 4000 क्विंटल आवक

2021-03-23 2

शाजापुर। शहर के अनुसार टंकी चौराहा स्थित थोक फसल सब्जी मंडी में प्याज की 4 हजार क्विंटल प्याज की आवक रही। जिसके दाम 5 रुपये से लेकर 13 रुपये 51 पैसे प्रति किलो तक विका। वहीं लहसुन की 600 कट्टे की आवक रही। लहसुन के दाम 15 से लेकर 55 रुपये किलो तक दर्ज किए गए। वहीं आलू की 400 क्विंटल की आवक रही तथा दाम 5 से लेकर 10.50 प्रति किलो तक रहे। उल्लेखनीय है कि प्याज की नई फसल आने लगी है वहीं अन्य जगहों पर भी उत्पादन अच्छा हुआ है इन स्थितियों को प्याज के दाम में आई गिरावट का कारण माना जा रहा है।

Videos similaires