शाजापुर। पनवाड़ी के समीपस्थ गांव कोंटा में जादू श्याम भक्तमंडल के तत्वावधान में गुरुवार की रात्रि को हनुमान मंदिर समीप प्रांगण में श्री खाटू श्याम फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। खाटूजी का मनमोहक शृंगार कर छप्पन भोग व दीप ज्योति प्रज्वलित कर महोत्सव प्रारंभ किया गया इसमें राजस्थानी भजन गायक ने खाटू श्याम के भजनों पर समा बांधा खाटू श्याम भक्त मंडल ने भक्तजनों को महा प्रसादी में भोजन कराया गया अंत में रात्रि 4 बजे खाटू श्याम को छप्पन भोग करा कर महाआरती की गई।