करोड़ों रुपए के बन्दर बांट का लगा आरोप, जांच कर कार्यवाही की मांग

2021-03-23 39

अयोध्या जिले में थाना इनायत नगर के ढ़ेमा वैश्य के ग्राम प्रधान पर करोड़ों रुपए सरकारी धन बन्दर बांट का लगा गम्भीर आरोप, गांव के ही संतोष ने जिलाधिकारी को शिकायत मय शपथ देकर किया न्यायिक जांच की मांग। मीडिया के सामने संतोष ने बताया कि शिकायत वापस लेने हेतु बनाया जा रहा है दबाव, मिल रही है फोन पर वे सामने भी धमकियां अभी तक जांच न होने से आरोपियों का हौसला हा बुलन्द, करोड़ों सरकारी रुपए की है बन्दर बांट। पीड़ित को कौन अधिकारी देगा न्याय इंतजार।

Videos similaires