7 सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

2021-03-23 15

अयोध्या जिले में बीकापुर के खजूरह ट कार्यालय पर दैनिक वेतनभोगी कार्यरत वन कर्मियों ने अपनी 7सूत्रीय मांगो को लेकर किया धरना प्रदर्शन धरने से पूर्व कर्मियों ने पत्र के माध्यम से उप जिलाधिकारी बीकापुर व वनाधिकारियों को मांगों के सम्बन्ध में दी गई सूचना,मामला संज्ञान में न लेने पर आक्रोशित दिखे कर्मी,वन कर्मी अवधेश ने बोलते हुए दिया मामले की जानकारी वन क्षेत्राधिकारी बीकापुर ने फोन पर बताया कि धरने के सम्बन्ध में नहीं दी गई है जानकारी।कौन अधिकारी वनकर्मियों के साथ करेगा न्याय इंतजार।

Videos similaires