किशोरी भगाने के आरोप में पकड़े गए आरोपी तुफैल ने थाने में अपना गला रेता

2021-03-22 13

अयोध्या जिले में थाना कैंट में किशोरी को भगाने के आरोप में पकड़े गए गैर समुदाय के युवक ने अपना गला रेता। मोबाइल फोन को तोड़ कर घटना को दिया अंजाम।पुलिस के मुताबिक लड़की को अपने साथ ले जाने के लिए युवक बना रहा था दबाव।घायल अवस्था में कैंट पुलिस नेजिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर आरोपी की हालत में सुधार बताया जा रहा है,थाना कैंट के मुमताज नगर का रहने वाला है आरोपी युवक। किशोरी को लेकर युवक हुआ था फरार।सी ओ नगर पलास बंसल ने दिया मामले में जानकारी।

Videos similaires