A decision of the trust of Amba ji Shaktipeeth temple in Gujarat has come up for discussion. Shaktipeeth Ambaji Temple Trust has decided that those who wear small clothes will not get Enter in the temple.
गुजरात में अम्बा जी शक्तिपीठ मंदिर के ट्रस्ट का एक फैसला चर्चा में आ गया है. शक्तिपीठ अम्बाजी मंदिर ट्रस्ट ने फैसला लिया है कि मंदिर में छोटे कपड़े पहन कर आने वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा. मंदिर के प्रवेश द्वार पर इस सूचना के बोर्ड भी लगा दिए गए हैं.अंबाजी मंदिर ट्रस्ट (Ambaji Mandir Trust) द्वारा कहा गया है, भक्तों की भावनाएं आहत होने के बाद मंदिर प्रशासन ने ये निर्णय लिया है कि मंदिर में छोटे कपड़े पहनने वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
#ambajishaktipeeth #devotees #shortdress