बाड़मेर में अंधड़ का कहर, आसमान से दिनभर बरसी धूल
2021-03-22
183
बाड़मेर. बाड़मेर में रविवार देर रात 12 बजे अचानक आया तेज अंधड़ का असर दूसरे दिन तक बना रहा। तेज हवा के साथ उठा धूल का गुबार पूरे आसमान में फैल गया। हवा के कारण होर्डिंंग और टिन-छपरे उड़ गए। बिजली गुल हो गई।