रंगों के त्यौहार पर Corona की भयंकर मार, मार्केट से ग्राहक गायब, एक दिन में 47 हजार नए संक्रमित

2021-03-22 146

Corona Update and Holi Market: एक तरफ जहां देश में कोरोना जाते जाते वापस लौट आया है, वहीं दूसरी तरफ होली का मार्केट कोरोना (corona) की मार से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। रंगों का त्यौहार आने में बस एक हफ्ते का वक्त बाकी है, मगर अबीर, गुलाल, पिचकारी खरीदने के लिए लोग, बाजारों का रुख नहीं कर रहे। उधर पिछले चौबीस घंटों में करीब 47 हजार नए कोरोना केस (Corona case) सामने आए हैं। जो इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा का रिकॉर्ड है। बीते दिन 219 लोगों की जान कोरोना वायरस की वजह से गई है। ऐसे में रंगों का त्यौहार कितना रंगीन रह पाएगा, इसमें हर किसी को शक है.

#CoronaUpdate #Holi #CoronaIndia

Videos similaires