शाजापुर। देवास में होने वाली आर्मी भर्ती में शाजापुर जिले के युवा भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। खास बात यह है कि इस बार भर्ती में शामिल होने के लिए कोरोना संक्रमण या लक्षण नहीं होने संबंधी प्रमाण पत्र भी युवाओं से मांगा गया है। या प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सोमवार को बड़ी संख्या में युवा जिला अस्पताल पहुंचे हैं। किंतु यहां प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण युवा काफी समय से परेशान हो रहे हैं। इस कारण हंगामे की स्थिति भी बन रही हैं।