शाजापुर। शहीद दिवस 23 मार्च को शाजापुर जिले में 14 स्थानों पर मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने रक्तदान शिविरो के सफल आयोजन के लिए प्रत्येक शिविरवार चिकित्सा अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपा है। रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया रक्तदान करने वालों का पंजीयन प्रातः 9:00 बजे से किया जाएगा। प्रत्येक रक्तदान शिविर में 5 खंड बनाए गए हैं। प्रथम खंड में रजिस्ट्रेशन होगा, द्वितीय खंड में कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा, तृतीय खंड में प्रतीक्षा कक्ष बनाया गया है, चतुर्थ स्थान में रक्तदानदाताओं से रक्त प्राप्त किया जाएगा तथा पंचम खंड में रक्तदान करने वाले व्यक्तियों के लिए विश्राम कक्ष बनाया जाएगा।