संघ के बस्ती सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने निधि सँग्रह अभियान के सुनाए अनुभव

2021-03-22 2

शाजापुर। शनिवार को अंबेडकर बस्ती में संघ का बस्ती सम्मेलन  आयोजित किया गया  जिसमें  उपस्थित स्वयंसेवकों ने राम मंदिर निर्माण हेतु किए गए निधि संग्रह अभियान के  अनुभव को  एक दूसरे से सांझा किए। वही सम्मेलन में उपस्थित स्वयंसेवकों ने समरसता भोज किया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा  नगर की सभी बस्तियों में  बस्ती सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है इसी तारतम्य में  शनिवार को  अंबेडकर बस्ती का सम्मेलन हॉट मैदान स्थित गणेशा घाट पर किया गया । जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में संघ के जिला कुटुम्ब प्रबोधन प्रमुख राधेश्याम पाटीदार थे, जिन्होंने अपने बौद्धिक में कहा कि संघ कुछ नही करेगा, लेकिन समाज परिवर्तन के लिए स्वयंसेवक को कार्य करना होगा और आज समाज मे कई परिवर्तन हम जो देख रहे है वह लाखो स्वयंसेवको की मेहनत का फल है। कोई भी आपदा हो या सहायता संघ के स्वयंसेवक हमेशा खड़े दिखाई देते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर संघचालक दिग्दर्शन सोनी ने की। इस अवसर पर उपस्थित सभी स्वयंसेवकों ने राम मंदिर निर्माण के लिए गत दिवस किए निधि संग्रह अभियान के अनुभव को सुनाया।

Videos similaires