52 किलो अवैध गांजे के साथ 4 कारोबारी गिरफ्तार

2021-03-22 18

अयोध्या जिले में को.अयोध्या पुलिस नेआगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत को0अयोध्या पुलिस ने 52 किग्रा0 अवैध गांजे के साथ 04 कारोबारियोंको किया गिरफ्तार, 02 अदद मो0सा0 बरामद आगामी चुनाव के मद्देनजर जनपद में अवैध व नशीले पदार्थों की बिक्री व निर्माण पर रोकथाम हेतु थाना कोतवाली अयोध्या के प्रभारी निरीक्षक व SOG टीम के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर नशे के 4 कारोबारियों को सूर्या पैलेस के पास हाईवे से 52 kg नाजायज गांजा व 02 अदद मो0सा0 1.यू0पी042 ए0के08818 2. डीएल 8सीजे 8314 के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली अयोध्या पर मु0अ0सं0 146/21 धारा 8/20 NDPS ACT व मु0अ0सं0 147/21 धारा 8/20 NDPS पंजीकृत किया गया।