शाजापुर। मास्क का उपयोग नहीं करने वाले लोगों पर रविवार को भी कार्रवाई की गई। जिला मुख्यालय शाजापुर में शाम के समय बस स्टेंड और ट्रेफिक पाइंट क्षेत्र में राजस्व अधिकारियों की माैजूदगी में नगरपालिका और राजस्व अमले ने पुलिस की सहायता से मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार फरवरी माह की तुलना में मार्च माह में नए मरीजों की संख्या बड़ी है। इन हालातों में लोगों को पहले से अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। मुंह पर मास्क लगाएं, शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे। बार-बार हाथ धोते रहें। उन्होंने बताया कि संक्रमण से बचने के लिए सुरक्षात्मक उपाय ही सबसे कारगर हैं। थोड़ी भी लापरवाही किसी को भी कोरोना संक्रमण का शिकार बना सकती है। अगर किसी का भी स्वास्थ्य खराब है। तो उन्हें आगे आकर परीक्षण कराना चाहिए। जिससे समय पर बीमारी की पहचान और उपचार किया जा सके। कई स्थानों पर सामने आया कि मरीज की हालत गंभीर होने पर वह अस्पताल आए। जिससे उनके उपचार में कई दिक्कतें आईं।