डिवाइन महिला मंच ने सूखे रंग से होली मिलन समारोह में की सहभागिता

2021-03-22 10

शुजालपुर। रविवार को डिवाइन महिला मंच द्वारा होली पर्व से पूर्व मिलन समारोह का आयोजन कर संगठन की गतिविधियों पर चर्चा की। डिवाइन महिला मंच द्वारा सुशीला बागड़ी के निवास स्थल पर रखे गए होली मिलन समारोह में उपस्थित महिलाओं का सूखे रंग से तिलक लगाकर स्वागत किया। संगठन के अध्यक्ष निर्मला अग्रवाल ने होली का पर्व सद्भावना के साथ मनाने का संदेश देते हुए संगठन की गतिविधियों पर चर्चा की। इस दौरान महिलाओं को विभिन्न गेम्स भी खिलाए गए। लकी गेम में प्रथम आशा रही व गुड़िया बनाओ स्पर्धा में ज्योति अग्रवाल व रंजना शर्मा विजेता रहे।

Videos similaires