शाजापुर में नही थम रहा संक्रमण, आठ नए मरीज और मिले

2021-03-22 25

शाजापुर। जिले में रविवार को कोरोना के आठ नए मरीज और मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार 21 मार्च को जिले में 519 लोगों की कोरोना रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमे से आठ व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जिले में अब तक कोरोना के कुल 1902 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 1802 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। वर्तमान में जिले में 77 मरीज पॉजिटिव है, जिनका उपचार चल रहा है। पॉजिटिव मरीजों में से 60 जिले में तथा 17 मरीज जिले से बाहर रहकर उपचार करा रहे है। जिले में अब तक कुल 23 मरीजों की मृत्यु हुई है। सीएमएचओ डॉ. राजू निदारिया ने बताया कि जिले में अब तक  67 हजार 271 लोगों के सेंपल कोरोना जांच के लिए कलेक्ट किए गए। इनमें से 65 हजार 210 सेंपल के परिणाम प्राप्त हो गए हैं।

Videos similaires