श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

2021-03-21 3

शाजापुर शहरश्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस मैं द्वारिका पुरी कॉलोनी काशी नगर में पंडित संदीप जी व्यास पतोरी द्वारा परीक्षित महाराज की कथा, सुखदेव जी द्वारा सृष्टि का वर्णन, मनु महाराज के वंश का वर्णन, एवं शिव कथा का वर्णन किया गया मनुष्य के जीवन में मनुष्य के जीवन में 7 सुखों का वर्णन करते हुए पंडित व्यास जी ने बताया मनुष्य के जीवन में संतोष रूपी धन अवश्य होना चाहिए