शहीद दिवस 23 मार्च को शाजापुर जिले में 14 स्थानों पर मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने रक्तदान शिविरो के सफल आयोजन के लिए प्रत्येक शिविरवार चिकित्सा अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपा है। कलेक्टर श्री जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाजापुर जिला मुख्यालय पर जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित होने वाले शिविर के लिए डॉ एस. डी. जायसवाल, श्री हेमंत दुबे, श्री जाय शर्मा, श्रीमती सपना जैन, श्री पराग जैन एवं श्री संजय शिवहरे को दायित्व सौंपा है। इसी तरह जिला मुख्यालय के ही बीएसएन महाविद्यालय में आयोजित हो रहे शिविर का दायित्व डॉक्टर आरकेएस राठौर, श्री विपुल कसेरा, डॉ वीपी मीणा (एनसीसी) डॉ दुष्यंत यादव (एनएसएस) तथा श्री रघुवीर सिंह पवार एवं अंबेडकर भवन महूपुरा के शिविर का दायित्व श्री शैलेंद्र श्रीवास्तव, श्री विवेक दुबे, श्री मुकेश सक्सेना, श्रीमती गायत्री विजयवर्गीय एवं श्री जाय शर्मा को दिया गया है। मो. बड़ोदिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित हो रहे हैं शिविर का दायित्व डॉ अजय सोन्ति, श्री राहुल अंबावतिया।