कोतवाली में संपन्न हुई पीस कमेटी की मीटिंग

2021-03-21 13

बिलग्राम, हरदोई: 21मार्च 2021 कोतवाली बिलग्राम में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई आगामी होली के त्यौहार व पंचायत चुनाव को देखते हुए नगर वह गांव में किसी तरह की अराजकता शरारती तत्वों द्वारा ना फैल सके होली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार में किसी प्रकार का व्यवधान शरारती तत्वों द्वारा उत्पन्न ना होने पाए तमाम विषयों पर प्रकाश डालते हुए अध्यक्षता करते सी ओ विशाल यादव ने नगर व ग्राम के गणमान्य व्यक्तियों के माध्यम से शांति बनाने के उद्देश्य पीस कमेटी की बैठक करके एक दूसरे से रूबरू भी हुए थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने कहा हिंदू मुस्लिम सभी वर्ग के लोग सौहार्दपूर्ण त्यौहार के महत्व को समझते हुए बिलग्राम की गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखें शरारती तत्वों द्वारा उत्पादित करने वालों की तुरंत सूचना दें नगर में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो बैठक में मौजूद अजबु यादव प्रदीप यादव सभासद शब्बू प्रदेश सचिव अफसर अली ग्राम प्रधान बब्लू दीक्षित मेराज कुरेशी सतीश बॉथम आदि लोग मौज।