धारधार छुरा लिए घूम रहे एक व्यक्ति को पकड़ा, प्रकरण दर्ज

2021-03-21 10

शाजापुर। जिले की सलसलाई थाना क्षेत्र पुलिस ने धतुरिया रोड गुलाना में अवैध रूप से धारदार छुरा लिए घूम रहे एक व्यक्ति को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि कन्हैया लाल अहिरवार उम्र 50 साल निवासी बढ़ील मोहल्ला गुलाना अवैध रूप से धारदार चुरा लिए घूम रहा था और लोगों को डरा धमका रहा था। इस पर उसे पकड़कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

Free Traffic Exchange