शहर में घूम रहा था जिला बदर बदमाश, प्रकरण दर्ज

2021-03-21 9

शाजापुर। कोतवाली थाना पुलिस ने महूपुरा रपट से एक जिलाबदर आरोपी को पकड़ा है।इसे जिले से जिलाबदर किया गया था। बावजूद वह इसका उल्लंघन कर शहर में घूम रहा था। कोतवाली पुलिस ने बताया कि सईद निवासी पटेलवाड़ी शाजापुर को पकड़ा है और उसके खिलाफ जिलाबदर आदेश का उल्लंघन किए जाने के मामले को लेकर प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।