सरस्वती विद्या मंदिर में हुई मेंहदी प्रतियोगिता

2021-03-21 7

शाजापुर। शुजालपुर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर उमा विद्यालय शुजालपुर मण्डी में बालिका शिक्षा अन्तर्गत मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हाईस्कूल व हायरसेकण्डरी की छात्राओ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर निर्णायक के रूप में ग्रीष्माशाह, वीणा गोयल व समिति सदस्य बीना गुरेनिया उपस्थित रही। प्राची नागवंशी, हर्षिता राजपूत ने प्रथम, तनु मेवाड़ा, अंकिता मेवाड़ा ने द्वितीय व उमा परमार व हर्षिता पाटीदार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका शिक्षा प्रमुख संध्या यादव, प्राचार्य ज्योति धनगर व वरिष्ठ आचार्य संयुक्ता गायकवाड़ व निकिता राजपूत का सफल आयोजन में योगदान रहा।

Videos similaires