शाजापुर। शुजालपुर के जेएनएस शासकीय महाविद्यालय शुजालपुर में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दांडी मार्च और महात्मा गांधीं विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्पर्धा में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कुसुम जाजू ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों में देश को आजादी प्रदान करने वाले देशभक्त शहीदों एवं क्रांतिकारियों के योगदान की जानकारी मिलेगी। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. पीएस मालवीय, डॉ आनंद अजनोदिया, प्रो संजय प्रजापति, नवीन छालवंत, लेखा सक्सेना, शाकिब मलिक, अर्पिता शुक्ला एवं स्टाफ उपस्थित रहा। प्रतियोगिता में वंशिका नेमा बीए प्रथम वर्ष तथा कु. अरुणा मीना बीएससी प्रथम वर्ष ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनों छात्राएं 22 मार्च को जिला स्तर पर आयोजित होने वाली निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी।