उगली ग्रामीण इलाके में वैक्सीन की पूजा की, फिर शुरू हुआ टीकाकरण

2021-03-21 6

शाजापुर। शुजालपुर क्षेत्र के ग्राम उगली में पहले ग्रामीणों ने मिलकर वैक्सीन की दीप प्रज्वलित कर पूजा की और इसके बाद कोरोना बचाव वैक्सीन के टीके लगाए गए। ग्रामीण 60 वर्ष से अधिक के आयु प्रमाण लेकर उप स्वास्थ्यकेंद्र पर पहुंचे व टीकाकरण करवाया। केंद्र पर मास्क पहनकर आने वालो को ही प्रवेश दिया गया। प्रभारी अधिकारी डॉ अजय सालविया, एएनएम दीपा लुखे, सीएचओ कविता मालवीय, संतोष सेन, आशा कार्यकर्ता लीलाबाई, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और अंबाराम चौकीदार मौजूद रहे। एएनएम ने बताया शनिवार को 100 डोज लगाए गए व अब सोमवार-मंगलवार को टीके लगाए जाएंगे।

Videos similaires