शाजापुर में दर्दनाक सड़क हादसा

2021-03-21 56

शाजापुर एक्सप्लोसिव शाजापुर एनएच52 टूकराना जोड़ पर दर्दनाक सड़क हादसा। बस एवं बाइक की भिड़ंत, बाइक सवार युवक को बस ने मारी टक्कर। बाइक सवार युवक के साथ में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल। घायलों का जिला चिकित्सालय शाजापुर में उपचार जारी एनएच 52 टूकराने जोड़ पर बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी जिससे 2 बच्चे एवं एक युवक घायल हो गए। जिसमें 2 बच्चे शामिल है घायल का नाम आत्माराम टूकराना निवासी है। वहीं घायल के साथ में दो छोटे-छोटे बच्चे हैं जिनका नाम अजय विजय हैं वही बस टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गई है।