चेयरमैन के आरोप से मंच पर असहज हुए विधायक जी

2021-03-21 1

चेयरमैन के आरोप से मंच पर असहज हुए विधायक जी
#Jab chairman ne #Vidhayak ke samne #Kahi yah bat
बलिया जनपद के बिल्थरारोड चैकिया मोड़ पर सड़क निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम में नगरपंचायत चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने समारोह को संबोधित करते हुए जब अचानक क्षेत्रीय विधायक धनंजय कन्नौजिया द्वारा नगर में विकास में अड़ंगा डालने और परेशान करने का आरोप लगाया तो खलबली मच गई और मंच पर बैठे विधायक जी स्वयं असहज हो। चेयमरैन दिनेश गुप्ता के संबोधन के दौरान विधायक जी ने कई बार मुंह पर उंगली रखकर चेयरमैन को चुप रहने और बाद में बैठकर बात करने को कहा किंतु चेयरमैन ने पूरी बात जनता के बीच रखी।

Videos similaires