आईजी का पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक और मॉक ड्रील

2021-03-21 4

आईजी का पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक और मॉक ड्रील
#Panchayat chunav ko lekar #Adhikariyo ke sath baithak #aurmockdreal
गाजीपुर होली त्यौहार और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुुलिस महानिरीक्षक वाराणसी जोन विजय कुमार मीणा गाजीपुर पहुंचे। जहां सबसे पहले पुलिस लाइन के ग्राउंड में उपस्थित पुलिस बल के द्वारा उनकी उपस्थिति में बलवा/दंगा नियंत्रण ड्रिल का अभ्यास किया गया। साथ ही आईजी द्वारा द्वारा पुलिस लाइन के विभिन्न इकाइयों मेस, यू0पी0-112, कम्प्यूटर, परिवहन शाखा, जिला कन्ट्रोल रूम, कक्ष,बैरक,शस्त्रागार इत्यादि को चेक किया गया । इसके उपरांत वहीं उन्होंने सैनिक सम्मेलन कर पुलिस बल की समस्याओं को सुना गया तथा निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।