शाजापुर: कंजर डेरु पर चला प्रशासन का बुलडोजर

2021-03-21 35

शाजापुर- अवैध गतिविधियों में लिप्त कंजरो के मकान प्रशासन ने किए ध्वस्त। भारी पुलिस बल पहुंचा मौके पर। पुलिस के साथ शाजापुर एसडीएम, तहसीलदार एवं प्रशासनिक अमला भी मौके पर मौजूद। दो जेसीबी की मदद से तोड़े जा रहे अवैध मकान। शाजापुर जिले का आधे से ज्यादा पुलिस बल ग्राम रुलकी कंजर डेरा पर मौजूद। चोरी डकैती मैं लिप्त है कंजर समाज के यह लोग। शाजापुर जिले के रुलकी कंजर डेरा में चल रही प्रशासन की कार्यवाही लगातार हो रही चोरी एवं कंजर कटिंग की वारदात से परेशान पुलिस ने की कार्रवाई।

Videos similaires