मारपीट में हुई हत्या पुलिस पर लगा पीटने का आरोप क्षेत्र का मामला

2021-03-21 14

हरदोई थाना सांडी के चचरापुर गांव में मारपीट हत्या का मामला,शुक्रवार की रात में भी हुआ था विवाद सूचना पर पहुची 112 डायल पुलिस पर मृतक महिला की बहू ने पीटने का लगाया आरोप,112 डायल पुलिस चाहती तो बच सकती थी महिला जान मारपीट में एक महिला की मौत युवक घायल, खेत में खड़ी फसल को जानवर के खा जाने पर हुई मारपीट, जिसमें एक महिला की हुई मौत एक युवक घायल, 7 लोगों पर मारपीट का आरोप। वही बीती शुक्रवार की रात में भी हुआ था विवाद, मौके पर पहुंची डायल 112 पर मौजूद पुलिस टीम पर मृतक महिला की बहू को पीटने का आरोप, पुलिस के अनुसार रात में विवाद के दौरान 2 आरोपियों कों पुलिस ने किया था गिरफ्तार, सांडी कोतवाली क्षेत्र के चचरापुर की घटना।

Videos similaires