अयोध्या- 4 वर्ष की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने हेतु जिले की तहसीलों में व ब्लाकों पर हुए विविध आयोजन, तहसीलबीकापुर में इलाकाई विधायक शोभा सिंह चौहान के पुत्र व प्रतिनिधि अमित चौहान ने गिनाई केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां तथा बीजेपी की केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों का भी ब्यौरा बताया कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती के चित्र पर इलाकाई विधायक शोभा सिंह चौहान अमित सिंह उप जिला अधिकारी बीकापुर प्रशांत नागर ने दीप व पुष्प अर्पित कर किया तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता व कवि भयंकर सिंह ने कविता सुना दर्शकों से वाहवाही बटोरी देश दीपक इंटर कालेज व लश्करी के बच्चे भी कार्यक्रम में अपने शिक्षकों के साथ पहुंचे तहसील परिवार ने आए हुए अतिथियों का स्वागत सम्मान किया कार्यक्रम में पधारे लाभार्थियों को प्रमाण पत्र के साथ अंग वस्त्र भी वितरित किया गया।मेहनती राजस्व कर्मियों को भी मिला सम्मान कार्यक्रम में आपूर्ति विभाग,नगर पंचायत,स्वास्थ्य विभाग,राजस्व विभाग ने अपने अपने बैनर के माध्यम से जनता को योजनाओं की जानकारी देने का प्रयास किया।